पाकिस्तान ने ‘आजादी ट्रेन’ चलाकर बुरहान वानी को बताया नेशनल हीरो

0

पाकिस्तान रेलवे ने अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर इस्लामाबाद के मरगला रेलवे स्टेशन के बीच 12 से 25 अगस्त तक के लिए एक ‘आजादी ट्रेन’ चलाई। पाक की इस आजादी ट्रेन को वहां के राज्य सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पाक की इस आज़ादी ट्रेन में 5 आर्ट गैलरी भी हैं जिसमें पाक की आजादी की दास्तान को बयां किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत की 50% जनता ने पाक नीति को किया खारिज, सैन्य कार्रवाई का किया समर्थन

इतना ही नहीं, इस ट्रेन में कश्मीर को लेकर एक कोच भी बना गया है और ट्रेन में तस्वीरों के जारिए पाकिस्तानी आर्म्ड फोर्सेज को त्याग और भारत को कश्मीरियों का शोषण करने वाला बताया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका चुनाव: डॉनल्ड ट्रंप ने 'भारतीयों' को कहा नौकरी चुराने वाले

ट्रेन में कश्मीर बचाओ, मानवता बचाओ, कश्मीरियों हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे भी लिखे गए हैं। इतना ही नहीं, भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए गए हिजबुल कमांडर बुरहान बानी की फोटो भी लगाई गई है और उसे सेना के तौर पर दिखाया गया है जो कश्मीर के आजादी के लिए शहीद हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  बदले की आग में पाकिस्तान ने मारे हमारे जवान, पाक आर्मी चीफ बाजवा ने दिया था ये 'खूनी आदेश'

Click here to read more>>
Source: amar ujala