फिल्म ‘बादशाहो’ के लिए करीना-कटरीना मेरी पहली पसंद थीं: मिलन लुथरिया

0
‘मिलन लुथरिया

फिल्म के निर्देशक ‘मिलन लुथरिया’ की फिल्म बादशाहों रिलीज़ के लिए तैयार हैं। मिलन लुथरिया  ने बताया कि फिल्म की हिरोइन के लिए सबसे पहली पसंद करीना थीं, बाद में कटरीना को भी यह कहानी सुनाई गई थी, लेकिन दोनों से ही कोई बात नहीं बनी और हमने बाद में इलियाना को फाइनल कर लिया। मिलन की मानें तो अजय देवगन को छोड़कर फिल्म के दूसरे सभी कलाकारों की कास्टिंग की कहानी बेहद दिलचस्प है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'बादशाहो' का पहला गाना ‘मेरे रश्के कमर’ हुआ रिलीज

‘बादशाहो’ 1975 में इमर्जेंसी के दौरान इंदिरा गांधी और महारानी गायत्री देवी के बीच जंग पर बनी है। बता दें कि ‘बादशाहो’ 6 ठगों की कहानी है, जो इमर्जेंसी के दौरान एक शानदार काम को अंजाम देते हैं। फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता अहम भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़िए :  अजय-इलियाना 'रश्‍क-ए-कमर' से लगाएंगे आग

Click here to read more>>
Source: NBT