फिल्म के निर्देशक ‘मिलन लुथरिया’ की फिल्म बादशाहों रिलीज़ के लिए तैयार हैं। मिलन लुथरिया ने बताया कि फिल्म की हिरोइन के लिए सबसे पहली पसंद करीना थीं, बाद में कटरीना को भी यह कहानी सुनाई गई थी, लेकिन दोनों से ही कोई बात नहीं बनी और हमने बाद में इलियाना को फाइनल कर लिया। मिलन की मानें तो अजय देवगन को छोड़कर फिल्म के दूसरे सभी कलाकारों की कास्टिंग की कहानी बेहद दिलचस्प है।
‘बादशाहो’ 1975 में इमर्जेंसी के दौरान इंदिरा गांधी और महारानी गायत्री देवी के बीच जंग पर बनी है। बता दें कि ‘बादशाहो’ 6 ठगों की कहानी है, जो इमर्जेंसी के दौरान एक शानदार काम को अंजाम देते हैं। फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता अहम भूमिका में हैं।