आनंद एल. राय निर्देशित फिल्म व शाहरुख खान अभिनीत स्टारर फिल्म Dwarf की अगले साल रिलीज होने की संभावना हैं। फिल्म को अभी अस्थायी रूप से ‘ड्वार्फ’ नाम दिया गया है।
फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने आए आनंद ने शाहरुख के साथ वाली फिल्म के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मैं उनके (शाहरुख) के साथ काम करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और फिल्म को आगे बढ़ाने को लेकर मैं थोड़ा समय लूंगा। मैं एक-डेढ़ साल और लूंगा। हमारी दिसंबर 2018 तक रिलीज करने की योजना है। अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है और जल्द ही हम फिल्म के नाम की घोषणा करेंगे।”