इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा की है कि अनियोजित फ्लाइट कैंसलेशन की वजह से 12 फ्लाइट्स की उड़ान रोकनी पड़ रही है। ये 12 एयरक्राफ्ट A320ceo हैं। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि इसके बारे में यात्रीयों को बता दिया गया है।
कंपनी ने हाल ही में A320ceo एयरक्राफ्ट खरीदे थे। इन विमानों से इंजन में तकनीकी खराबी के चलते कई सारी उड़ानों को रोकना पड़ा है।
इंडिगो ने अपने एक बयान में कहा, ‘हमारे 4 इंजन कस्टम्स डिपार्टमेंट के पास फंसे हैं, जिसकी वजह से 4 ceo एयरक्राफ्ट्स की उड़ान को रोक दिया गया है। जीएसटी के बाद हम कई सारी चीजों के स्पष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी वजह से अनियोजित कैसलेशन हो रहे हैं।’ इसके अलावा 8 इंजनों की कमी की वजह से अन्य फ्लाइट्स की वजह को भी रोकना पड़ रहा है।