कुक ने लगाया दोहरा शतक, पारी घोषित

0
कुक ने लगाया दोहरा शतक, पारी घोषित

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक के दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी 8 विकेट पर 514 रन बनाकर घोषित की। सलामी बल्लेबाज कुक ने 243 रन बनाए और उनके आउट होते ही कप्तान जो रूट ने पारी समिप्त की घोषणा कर दी। कुक ने वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 407 गेंदों का सामना करके 33 चौके लगाए।यह कुक का वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है और साथ ही चौथा दोहरा शतक भी।

इसे भी पढ़िए :  नस्लभेद पर युवराज की मंगेतर बोलीं, 'मुझे नाम बदलकर गायत्री या भगवती रख लेना चाहिए'

इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 348 रन से आगे खेलना शुरू किया था। चेज वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 113 रन देकर चार विकेट चटकाए। रोच ने, 2 जबकि मिगुएल कमिन्स और जैसन होल्डर ने एक 1-1 विकेट लिए। जवाब ने वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 44 रन बना लिए थे।

इसे भी पढ़िए :  न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Click here to read more>>
Source: ndtv india