दुबई में एमीरेट्स के विमान की क्रैश लैंडिंग, विमान के सभी यात्री सुरक्षित

0

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तिरुवनंतपुरम से गई एमीरेट्स एयरलाइंस के एक विमान ने आपात लैंडिंग की है। सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों में विमान से काला धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है। विश्व प्रसिद्ध न्यूज चैनल अल अरबिया ने यह तस्वीर ट्वीट की है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में आतंकी हमला, तीन सुरक्षाकर्मी शहीद

दुबई सरकार के मीडिया दफ्तर के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एमीरेट्स एयरलाइन्स ने भी ट्विटर पर इस घटना की पुष्टि की है। अपने एक ट्वीट में कंपनी ने बताया कि यह विमान EK521 था, जिसने तिरूअनंतपुरम से दुबई की उड़ान भरी थी। यह विमान भारत से दुबई की उड़ान पर था। अभी क्रैश लैंडिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़िए :  असम में संदिग्ध आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, सेना के तीन जवान शहीद, चार घायल