कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की एक बार फिर मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। सूत्रों की माने तो राजस्थान में बीकानेर लैंड डील मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है। दरअसल साल 2014 में प्रदेश की भाजपा सरकार बनने के बाद बीकानेर में जमीनों के फर्जी आवंटन के 16 केस गजनेर और दो केस कोलायत पुलिस थाने में वर्ष 2014 में दर्ज हुए हैं। इनमें चार केस कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा की कंपनी से जुड़े हैं।