नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 पर शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू मंगलवार सुबह स्टेशन पहुंचने पर अचानक झुक गई और प्लेटफॉर्म पर आ गई। गाड़ी को एक ओर झुकता देख के ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। गाड़ी पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। गाड़ी धीरे चल रही थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन को थोड़ी देर बाद रवाना कर दिया गया।