समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘मैं गठबंधन के पक्ष में नहीं हूं। अगर रामगोपाल और अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनाव 2019 किसी से गठबंधन करेंगे तो हमें कोई और फैसला लेना पड़ेगा।’ यही नहीं नेताजी ने बीते विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया। यादव ने कहा कि यदि विधानसभा चुनाव में गठबंधन न होता तो प्रदेश में एसपी की सरकार होती।