भारतीय प्रवासियों के हित में नहीं है सउदी अरब की संशोधित “निताकत योजना”

0
भारतीय प्रवासियों के हित में नहीं है सउदी अरब की संशोधित “निताकत योजना”

सउदी अरब की संशोधित निताकत योजना भारतीय प्रवासियों या किसी भी दूसरे देश के प्रवासियों हित में नहीं है। संशोधित निताकत योजना को सउदी अरब की सरकार ने सउदी नागरिकों को और अधिक नौकरियां प्रदान करने के लिए अपनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  एयरफोर्स के फैसले के खिलाफ कोर्ट पहुंची पूजा ठाकुर, आखिर क्यों आई ऐसी नौबत ?

नए सउदी अरब श्रमिक वीजा व्यवस्था के मुताबिक, दूसरे देशों के कर्मचारियों को प्लेटिनम, ग्रीन, पीला और लाल में चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। ग्रीन श्रेणी को तीन और श्रेणियों में बांटा गया है, जो उच्च, मध्यम और निम्न है। फर्म के आकार, फर्म के उद्योग जैसे मामलों में सउदी कर्मचारियों का प्रतिशत और सउदी कर्मचारियों का वेतन फर्म की स्थिति का निर्धारण करने में मदद करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेटिनम और हाई ग्रीन स्टेटस वाले उन संगठनों को अब कर्मचारियों के लिए वीजा प्राप्त करने की अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: आर्मी लेफ्टिनेंट का गोलियों से छलनी शव मिला, अपहरण के बाद हुई हत्या

सउदी अरब में कार्यरत ज्यादातर भारतीय आतिथ्य और निर्माण व्यवसाय में काम कर रहे है, हालांकि इस तरह के नियमों से काम कर रहे भारतीयों को कोई लाभ नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर नस्लीय हमला, महिला ने कहे अपशब्द, पार्टनर ने जमकर पीटा

Click here to read more>>
Source: aaj tak