श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं,आईसीसी ने श्री लंका के वनडे कप्तान उपुल थरंगा पर भारत के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए 2 मैचों का बैन लगाया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं की उपुल थरंगा पर धीमी ओवर गति के लिए बैन लगा हैं। इससे पहले जब वह तत्कालीन कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की गैरमौजूदगी में चैंपियंस ट्रोफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुआई कर रहे थे, तब भी उन पर धीमी ओवर गति के लिए 2 मैचों का बैन लगा दिया गया था।
भारत को केवल 47 ओवर ही खेलने थे। लेकिन तब भी श्रीलंका ने तय समय में 3 ओवर कम किए थे। भारत ने 2.4 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट से मैच जीता। यह इस साल दूसरा अवसर है, जब थरंगा को बैन झेलना पड़ा है।