संजय लीला भंसाली ने गौरी खान की तारीफ की कहा, आप में ‘कला निर्देशक’ बनने का हैं हुनर

0
संजय लीला भंसाली(फ़ाइल पिक्चर)

कई हिट फिल्में दे चुके संजय लीला भंसाली ने ‘गौरी खान’ की तारीफ की। भंसाली गौरी खान को एक कला निर्देशक के रूप में देखना चाहते हैं।  बिज़नसमैन, इंटीरियर डिजाइनर, गौरी खान ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए अपने डिजाइन स्टोर में शाहरुख और भंसाली के साथ की तस्वीर शेयर की। गौरी ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘जीकेडी स्टोर आने के लिए आपका धन्यवाद संजय। मेरे लिए सेट डिजाइनिंग में उतरने या कला निर्देशक बनने के आपके विचार ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया है।’

इसे भी पढ़िए :  कपिल शर्मा पर नई मुसीबत, बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर मामला दर्ज करवाया

 

Click here to read more>>
Source: NBT