वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु का सपना टूटा, साइना को करना पड़ा कांस्य से संतोष

0
वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु का सपना टूटा, साइना को करना पड़ा कांस्य से संतोष

ग्लास्गो फ़ाइनल में साइना बनाम सिंधु मैच देखने की भारतीय फैन्स की ख़्वाहिश दूसरे सेमीफाइनल मैच के होने से पहले ही खत्म हो गई। 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली साइना को इस बार कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिंगल्स सेमीफाइनल में रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता ओकुहारा नोज़ोमि ने साइना नेहवाल तो 12-21, 21-17, 21-10 से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में ओलिंपिक चैंपियन को हराने वाली ओकुहारा ने पहला गेम हारने के बाद, आखिरी के दो गेम में साइना की एक नहीं चलने दी ।

इसे भी पढ़िए :  विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पांचवें पायदान पर पहुंची साइना

दूसरे गेम में साइना ने धीमी शुरुआत की और ओकुहारा ने 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। 10 सुपर सीरीज़ विजेता साइना दूसरे गेम में 4 सुपर सीरीज़ विजेता ओकुहारा को कड़ी चुनौती देती रहीं और स्कोर को 10-10 और फिर 15-15 की बराबरी पर ले आयी। रियो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता और जूनियर वर्ल्ड चैंपियन रही ओकुहारा ने 27 मिनट चला दूसरा गेम 21-17 से अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़िए :  स्वदेश लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत,PM मोदी ने दी भारतीय ओलंपिक दल को बधाई

Click here to read more>>
Source: ndtv india