हरियाणा के डीजीपी संधू का बयान, हिंसा में कुल 37 की मौत, 30 लोग पुलिस फायरिंग में मरे

0
राम रहीम (फ़ाइल पिक्चर)

सीबीआई कोर्ट द्वारा रेप मामले में डेरा सच्चा चीफ राम रहीम को दोषी करार देने के बाद छह राज्यों में शुरू हुई हिंसा करीब-करीब थम गई है। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी की इस हिंसा में आधिकारिक तौर पर 37 मौतें हुई हैं।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ के नाले में मिला लाखो पुराना नोट, पुलिस के आने से पहले जनता नोट लेकर रफ्फूचक्कर हुई

पंजाब के पंचकूला में 31 लोग मारे गए, वहीं सिरसा में 6 लोगों की मौत हुई है। पंजाब के पंचकूला में 31 लोग मारे गए, उसमें 30 लोगों की मौत गोली लगने की वजह से हुई और 1 व्यक्‍ति की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से हुई है। डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि हिंसा में अबतक 269 घायल हैं।

इसे भी पढ़िए :  जेल में 'बेकरार' हुआ राम रहीम, हनीप्रीत से करना चाहता हैं ...

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak