पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘देश बचाओ, बीजेपी भगाओ’ रैली में विपक्ष की एकता साफ दिखाई दे रही हैं, इस रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं लालूजी को बधाई देना चाहता हूं, जिनके कारण इतना जनसैलाब यहां इकठ्ठा हुआ है। बीजेपी डिजिटल पार्टी है, अगर वो गूगल से देख रहे होंगे तो जानते होंगे कि हालात क्या है। हम देश बचाना चाहते है, क्योंकि देश इन्होंने पीछे कर दिया है। अब तो 3 साल गुजर गए। अच्छे दिन वाले न्यू इंडिया की बात करने लगे। अब तो हमें अंतर बता दो। हम पूछना चाहते है कि इससे किसानों को क्या मिला। हम ज्यादा कौन है जो भगवान को मानता है। हमें जहां कहोगे मान लेंगे भगवान कहां है।
आज किसान, मजदूर, युवा परेशान है। इस रैली में लालू यादव और उनके परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस के हनुमंत राव, डीएमके के एलांगोवन, एनसीपी के तारिक अनवर मंच पर मौजूद हैं। मंच पर लालू ने शरद यादव को गले लगाया। अखिलेश के साथ धर्मेंद्र यादव भी मौजूद है, ममता बनर्जी लेट लेकिन रैली में पहुंची हैं।