हरियाणा-पंजाब में मोबाइल, इंटरनेट पर 29 अगस्त तक रोक

0

बलात्कार के मामले में दोषी ठहराये गये डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।  रोहतक की एक जेल में विशेष सीबीआई न्यायाधीश राम रहीम सिंह को सजा सुनाएंगे। सजा सुनाए जाने से पहले हरियाणा में तनाव बना हुआ है। सीबीआई न्यायाधीश जगदीप सिंह को हवाई मार्ग से रोहतक जिला जेल ले जाया जाएगा। वहां वह राम रहीम को सजा सुनायेंगे। शुक्रवार को जब सीबीआई अदालत ने राम रहीम को दोषी ठहराया था तब हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में उसके अनुयायियों ने उत्पात मचाया था।  अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में मोबाइल इंटरनट सेवाएं मंगलवार साढ़े ग्यारह बजे तक बंद रहेंगी। सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के परिसर तक इंटरनेट लीज लाइनें भी तबतक के लिए काम नहीं करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम पर फैसले से पहले सेना के हवाले पंचकूला

Click here to read more>>
Source: ABP NEWS