भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं हटा दी है लेकिन चीन की सेनाएं क्षेत्र में बनी रहेंगी : हु चुनयिंग

0
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हु चुनयिंग

16 जून से भारतीय और चीनी सैनिक डोकलाम सीमा पर आमने-सामने डटे हुए थे। लेकिन आज यह खबर आई कि दोनों ओर की सेनाएं पीछे हटेंगी। भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान भी जारी कर दिया। लेकिन अब चीन ने कहा कि भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं हटा दी है लेकिन चीन की सेनाएं क्षेत्र में बनी रहेंगी और क्षेत्र में अपनी संप्रभुता कायम रखेंगी। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के सीमाबल ‘डोंगलोंग में गश्त जारी रखेंगे।’ डोंगलोंग को भारत डोकलाम कहता है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हु चुनयिंग ने कहा, “28 अगस्त की दोपहर भारत ने डोकलाम की सीमा से अपनी सेनाएं और उपकरण हटा दिए। चीन के सुरक्षाकर्मियों ने इसकी पुष्टि की है।”

इसे भी पढ़िए :  9/11 हमले की बरसी आज

चुनयिंग ने कहा, “चीन ऐतिहासिक समझौते के आधार पर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखेगा।”

चीन के विदेश मंत्रालय का यह बयान भारत द्वारा जारी उस बयान से बिल्कुल अलग है, जिसमें कहा गया था कि दोनों देशों के बीच डोकलाम से सेनाएं हटाने पर सहमति बनी है।

इसे भी पढ़िए :  SAARC सम्मेलन: तीन और देशों ने दिया भारत का साथ, पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा

Click here to read more>>
Source: aaj tak