11 सितंबर 2001 ये वो दिन था जब दुनिया पर अपनी धाक जमाने वाला अमेरिका थर्रा उठा था, ये दिन अमेरिका के इतिहास में सबसे मनहूस दिन रहा, आज इस घटना को चाहे ही 16 साल बीत चुके हों लेकिन आज भी लोगों के जहन में कहीं न कहीं वो भयानक लम्हा याद आ ही जाता है। इस आतंकी हमले ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत को पल भर में ढहा दिया था। इस आतंकी हमले ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने ली थी। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत पर हुए इस हमले के बाद अमेरिका ने उससे भी ऊंची इमारत खड़ी कर दी जिसका नाम उसने वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर रखा। यह इमारत दुनिया के सबसे ऊंची इमारतों की लिस्ट में शामिल हैं।