स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण के 125 वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व को सही दिशा दिखाने की कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा जिस धरती पर स्वामी विवेकानंद ने 9/11 पर प्रेम और शांति का संदेश दिया था उसी 9/11 पर विनाश और विकृति की दास्ता लिखी गई।
पीएम मोदी ने कहा कि जब विवेकानंद ने ब्रदर्स एंड सिस्टर्स कहा था तो दो मिनट तक तालियां बजी थीं. विश्व को तब पता चला था कि लेडीज एंड जेंटलमैन के अलावा भी कुछ होता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में ब्रदर्स ऐंड सिस्टर्स कहने पर हम नाच उठे, पर हम नारी का सम्मान करते हैं क्या? मोदी ने कहा, ”जो उनके भीतर मानव नहीं देख पाते, तो क्या स्वामी विवेकानंद के उन शब्दों पर ताली बजाने का हमको हक है, यह सोचने का विषय है.”