दिल्ली
सीरिया में आईएस के चंगुल से आजाद होने के बाद जहां पुरूषों ने दाढ़ी कटवा कर खुशियां मानई वहीं महिलाओं ने बुर्का जलाकर।
इस्लामिक स्टेट संगठन ने उत्तरी सीरिया में सैकड़ों नागरिकों को छोड़ दिया है जिनका जेहादी मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, अन्य लोगों के भविष्य के बारे में आज कोई जानकारी नहीं है।
अमेरिकी नीत हवाई हमलों की मदद से इस हफ्ते मानबिज शहर से र्आएस को खदेड़ने वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ :एसडीएफ: के एक सूत्र ने बताया कि कुछ नागरिक भाग निकलने में सफल रहे, जबकि कई लोगों को ‘छोड़ दिया गया।’ ब्रिटेन आधारिक संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि जिन सैकड़ों लोगों को पकड़ा गया था अब वे आईएस के चंगुल में नहीं है।
एसडीएफ ने इस साल मई में मानबिज में आक्रामक कार्रवाई आरंभ की थी। मानबिज से होकर आईएस की घोषित राजधानी रक्का में वस्तुओं की आपूर्ति होती है।
आईएस के लड़ाकों ने करीब 2,000 नागरिकों को पकड़ लिया था जो कल मानबिज छोड़कर निकल गए।
ब्रिटेन आधारित निगरानी संस्था सीरियन आब्जरवेटरी ने कहा है कि शहर से उठाए गए सैकड़ों नागरिक अब आईएस के कब्जे में नहीं है।
आब्जरवेटरी प्रमुख रामी अब्देल रहममान ने बताया कि आईएस द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले लोग शामिल थे लेकिन वे लोग भी शामिल थे जिन्होंने स्वेच्छा से शहर छोड़ा था।