भारत ने श्रीलंका को 168 रन से हराकर जीता चौथा वनडे

0

भारत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए मेजबान श्रीलंका को गुरुवार को चौथे वनडे में 168 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए थे। इस विशाल स्कोर के सामने कमजोर श्रीलंकाई टीम ढह गई और सिर्फ 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। रनों के अंतर के लिहाज से श्री लंका को उसके घर में मिली यह अब तक की सबसे बड़ी हार है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन विराट कोहली (133) और रोहित शर्मा (104) के शानदार सेंचुरी की बदौलत श्री लंका के सामने 5 विकेट पर 375 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। कैप्टन विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

इसे भी पढ़िए :  IND vs BAN: पहले दिन का खेल खत्म, भारत 356/3

Click here to read more>>
Source: india tv