मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित की गई मंत्रियों की तीन सदस्यीय केमेटी ने गुरुवार को आम्रपाली और जेपी ग्रुप से जुड़े करीब 70 हजार खरीदारों के फ्लैट का पजेशन दिलाने का तरीका खोजा है। हालांकि अभी दोनों शहरों में अन्य बिल्डरों से जुड़े करीब 2 लाख ऐसे बायर्स हैं, जिनके भविष्य पर फैसला अभी नहीं हो सका है, लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि कमेटी के इस फैसले से कम से कम 50 हजार फ्लैट खरीदारों को राहत मिलेगी।