लंदन में लोगों पर चाकू से हमला, एक की मौत

0
फोटो बीबीसी से साभार

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शहर के बीचोंबीच एक व्यक्ति ने चाकू से लोगों पर हमला किया है। हमले में एक महिला की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हुए हैं।इस मामले में पुलिस ने रसल स्क्वेयर में एक पुरुष को गिरफ़्तार किया है। पुलिस और एंबुलेंस तब पहुँचे जब उन्हें फ़ोन किया गया कि रसल स्क्वेयर में एक पुरूष चाकू से लोगों पर हमला कर रहा है और उसने कई लोगों को घायल कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  चीनी हवाईअड्डे पर हुई कहासुनी ने चीन में मानवाधिकारों और प्रेस की आजादी पर मतभेदों को उजागर किया:ओबामा
मौके पर तैनात पुलिस (फोटो बीबीसी से साभार)
मौके पर तैनात पुलिस (फोटो बीबीसी से साभार)

पुलिस का कहना है कि वो जांच के दौरान इसके आतंकी घटना होने की संभावना पर भी विचार कर रही है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौज़ूद है और पुलिस की घेराबंदी को और बढ़ा दिया गया है। इस हमले में जो लोग घायल हुए हैं, उनके बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में 260 लोग गायब, आईएस से जुड़ने का शक