कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘सिमरन’ का नया गाना ‘सिंगल रहने दे’ हाल ही में रिलीज़ किया गया। हंसल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म में कंगना हाउसकीपर के किरदार में नज़र आएगी। उनका किरदार सुनने में तो सरल लग रहा है, पर वो फिल्म में इतना सरल है नहीं। वो फिल्म में कई प्रकार के अपराधों में नज़र आती है।
इस गाने को शाल्मली खोलगड़े और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज़ देकर और बेहतरीन बनाया है। इस गाने में कंगना उन लड़कियों का बड़े ही मज़ाकिये अंदाज़ में दर्द जाया कर रही है जिनको घरवाले ज़बरदस्ती अर्रेंज मैरिज के जाल में फँसा देते है। इस गाने से भारत की हर लड़की खुद को जोड़ सकती है।
आप भी सुनिए यह गाना!
































































