नॉर्थ कोरिया के परमाणु परीक्षण की अमेरिका और जापान ने की निंदा

0

उत्तर कोरिया द्वारा अपना सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ‘उकसावे’ और ‘अस्थिरता’ लाने वाली गतिविधियों के लिए प्योंगयांग की निंदा की है। उत्तर कोरिया ने कल दावा किया था कि उसने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टक मिसाइल में लगाए जाने वाले हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह प्योंगयांग का छठवां और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण था। इस परीक्षण से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि आपसी सहयोग जारी रखने के अपने संकल्प के साथ ही दोनों नेताओं ने फोन पर उत्तर कोरिया की गतिविधियों को लेकर चर्चा की।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के बुरे दिनों की शुरूआत, अमेरिका का पाक संसद के डिप्टी चेयरमैन को वीजा देने से इनकार

Click here to read more>>
Source: Nai Dunia