बेंगलूरु: महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या, मौत से पहले पत्रकार का वो आखिरी ट्वीट…

0

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू के राजाराजेश्वरी नगर स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंकेश को नजदीक से तीन गोलियां मारी गई है। उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

बेंगलुरू पुलिस आयुक्त ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमें पता चला है कि गौरी को रात लगभग 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं।’

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित करेंगे।’

गौरी लोकप्रिय कन्नड़ टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं। नवंबर, 2016 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिस कारण उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया। इस मामले में उन्हें छह माह जेल की सजा हुई थी। वह कट्टर दक्षिणपंथ के खिलाफ अपनी राय रखने के लिए जानी जाती थी।

इसे भी पढ़िए :  गायक अभिजीत की फिसली जुबान, महिला पत्रकार को कहा 'बेशर्म बुढ़िया'

गौरी लंकेश की हत्या की सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। वे अपनी हत्या से कुछ घंटे पहले तक ट्विटर पर एक्टिव थीं। गौरी ने अपने ट्विटर हैंडल से फ़ेक न्यूज़ के खिलाफ ट्वीट्स समेत कई ट्वीट्स को री ट्वीट किया। गौरी ने रोहिंग्या मुसलमानों पर एक स्टोरी का लिंक ट्वीट किया था। इससे कुछ वक्त पहले गौरी ने दो ट्वीट किए थे, इन ट्वीट्स पर लोग उनकी हत्या के बाद प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गौरी लंकेश ने इन ट्वीट्स में लिखा था, ‘हम लोग कुछ फर्जी पोस्ट शेयर करने की गलती करते हैं। आइये एक-दूसरे को चेताएं और एक-दूसरे को एक्सपोज़ करने की कोशिश न करें, शांति बनाए रखिए साथियों।’

अपने अगले ट्वीट में गौरी लिखा- ‘मुझे ऐसा क्यों लगता है कि हममें से कुछ लोग अपने आपसे ही लड़ाई लड़ रहे हैं, हम अपने सबसे बड़े दुश्मन को जानते हैं। क्या हम सब प्लीज़ उस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं?’

गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि घटनास्थल के पास 2 सीसीटीवी कैमरे थे। तीन टीम इसपर काम कर रही है। सिद्धारमैया ने कहा कि इस घटना पर दुख जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की खबर सुनकर मैं आश्चर्यचकित हूं। जघन्य अपराध की निंदा करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।’

गौरी लंकेश की हत्या की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’सच्चाई की आवाज़ को कभी चुप नहीं कराया जा सकता. गौरी लंकेश हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।’’

गौरी लंकेश की हत्या की सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी निंदा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘’बेंगलूरु से गौरी लंकेश की जघन्य हत्या की दुखद खबर मिली. मैं पत्रकारों के खिलाफ हर तरह की हिंसा की निंदा करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार
Click here to read more>>
Source: AAJ TAK