भारत और चीन के बीच भले ही डोकलाम विवाद खत्म हो गया हो लेकिन खतरे की संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं। जी हाँ सेनाध्यक्ष बिपिन रावत के बयान से हम यही अनुमान लगा सकते हैं। सेनाध्यक्ष ने चीन और पाकिस्तान से सावधान करते हुए कहा, “सेना को नहीं पूरे राष्ट्र को चीन और पाकिस्तान से एक साथ युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए।”
सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा, ”हाल ही में डोकलाम विवाद के दौरान हमने देखा कि किस तरह हमारा विरोधी सैनिकों से सीधे लड़ने से पहले ही साइबर, मीडिया, सायकोलॉजिकल और इंफो वॉरफेयर शुरु कर देता है। हालांकि ये सीधे युद्ध में तब्दील नहीं हुआ लेकिन हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। हम दो तरफ से दुश्मन से घिरे हुए हैं।