‘सुल्तान’ पर भारी पड़ रहा है ‘कबाली’, कमाई 600 करोड़ के पार

0

22 जुलाई को रिलीज़ हुई ‘कबाली’ ने भारत में तो धमाल मचा ही  दिया था अब रजनीकांत ने फिल्म में अपने किरदार से दुनिया भर की जनता को अपना दीवाना बना दिया था। इसी का नतीजा है कि अभी फिल्म को रिलीज़ हुए एक महीना भी नहीं हुआ है, और इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिये हैं। फिल्म ने महज़ चंद दिनों में ‘सुल्तान’ फिल्म को पीछे छोड़ते हुए 600 करोड़ रुपये कि कमाई कर ली है। जिसमें 211 करोड़ रुपये भारत से और 259 करोड़ रुपये बाहर के देशों से कमाए हैं। फिल्म की इतनी बड़ी सफलता पर प्रोड्यूसर एस थानु कहते हैं, ‘मैं ये दिन अपनी ज़िंदगी में कभी नहीं भूलूँगा, यह फिल्म मुझे बहुत खुशी देती है, इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के 100 साल के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिये हैं।’ इंडस्ट्री के अंदर के सूत्रों की मानें तो फिल्म का पूरा बजट सिर्फ 75 करोड़ है जो कि कमाई से कई गुना कम है। फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग चेन्नई में ही हुई है, फिल्म की कुछ शूटिंग मलेशिया में भी हुई है। और सबसे मज़े की बात, मलेशिया में शूटिंग के दौरान जो शानदार गाड़ियां इस्तेमाल की गई हैं वो सब मलेशिया में रहने वाले रजनीकांत के  फैंस ने फ्री में दिये हैं।बहरहाल जिस रफ्तार से फिल्म कमाई के रिकॉर्ड्स बना रही है उसको तोड़ पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान ने वरुण को दी थप्पड़ मारने की धमकी