‘इकराम अख्तर’ बना रहे हैं विराट कोहली के ‘हमशक्ल’ पर फिल्म!

0
विराट कोहली(फ़ाइल पिक्चर )

निर्देशक ‘इकराम अख्तर’ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के हमशक्ल पर फिल्म बना रहे हैं। सबसे बड़ी बात हैं की फिल्म आपको वो सब दिखाएगी जो आप एक क्रिकेटर की फिल्म में देखना चाहते हैं। फिल्म का हीरो दिखने, बोलने और यहां तक की हरकतों में भी ‘विराट कोहली’ जैसा नजर आता है।

इसे भी पढ़िए :  सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ विराट कोहली बने नंबर 1

फिल्म के पीआरओ राजू कारिया के अनुसार, लड़का हमें फेसबुक पर नजर आया और वही से हमें इस फिल्म का आइडिया मिला। इकराम अख्तर बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की औपचारिक घोषणा मंगलवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में की गई। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक और राइटर इकराम अख्तर समेत फिल्म की टीम मौजूद रही। फिल्म के बारे में बताते हुए इकराम अख्तर ने कहा कि फिल्म भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से मेल खाती है मगर इसकी कहानी अलग है।

इसे भी पढ़िए :  IPL 10: मुंबई ने सुपर ओवर में गुजरात को हराया, बुमराह बने हीरो

Click here to read more>>
Source: navodaytimes