राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत भागी नेपाल, सात जिलों में अलर्ट जारी

0
राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत भागी नेपाल, सात जिलों में अलर्ट जारी

राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत के नेपाल भागने की खबर है। ये खुलासा उदयुपर से गिरफ्तार राम रहीम के सहयोगी प्रदीप गोयल ने किया है। उसने पूछताछ में बताया है कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है। प्रदीप गोयल पर पंचकूला में हिंसा फैलाने का आरोप है।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल में भी 500 और 1000 के नोट को ना

अभी तक की पूछताछ में प्रदीप गोयल ने बताया है कि वो हनीप्रीत और राम रहीम के संपर्क में था। इतना ही नहीं उसका कहना है कि राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद भी वो हनीप्रीत के संपर्क में था। पुलिस प्रदीप गोयल से मिली सूचना को प्रारंभिक जानकारी मान रही है।

इसे भी पढ़िए :  भाजपा महासचिव विजयवर्गीय के फिर बिगड़े बोल, कहा: मोदी 'शेर' तो विरोधी 'कुत्ते-बिल्ली'

आपको बता दें कि राम रहीम को सजा होने के तीन हफ्ते बाद भी हरियाणा पुलिस अभी तक हनीप्रीत को नहीं ढूंढ पायी है। हनीप्रीत के नेपाल में होने की खबर आई है लेकिन हनीप्रीत की तलाश में बिहार में नेपाल से सटे सात जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार में भी हनीप्रीत को चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तलाश कर रहे है।

इसे भी पढ़िए :  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी ईएमयू

Click here to read more>>
Source: ABP news