मिनिमम बैलेंस से कम बैलेंस होने पर पैसे काटने के नियम को लेकर पुनर्विचार कर रहा SBI

0
मिनिमम बैलेंस से कम बैलेंस होने पर पैसे काटने के नियम को लेकर पुनर्विचार कर रहा SBI

मिनिमम बैलेंस से कम बैलेंस होने पर SBI पैसे काटने के नियम को लेकर पुनर्विचार कर रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने अकाउंट होल्डर्स के खाते में मिनिमम 5,000 रुपये का बैलेंस न होने पर फाइन लगाने के नियम पर पुनर्विचार कर रहा है। इस नियम को लेकर काफी आलोचना झेल रहे एसबीआई ने सफाई भी दी है। हाल ही में छात्रों और गरीबों के अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर पेनल्टी के रूप में पैसे काटने को लेकर एसबीआई मीडिया के निशाने पर आ गया था।

इसे भी पढ़िए :  अब SBI होगा दुनिया का 45वां सबसे बड़ा बैंक, होने जा रही है ये डिल

एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश कुमार ने कहा कि इस नियम पर एसबीआई प्रबंधन पुनर्विचार कर रहा है। एसबीआई के 40 करोड़ सेविंग्स अकाउंट्स में से 13 करोड़ प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए थे। ये अकाउंट्स बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स (बीएसडीए) है। बीएसडीए के तहत देश के वंचित वर्ग के लोगों के बैंकअकाउंट खोलना अनिवार्य है। बीएसडीए अकाउंट्स में सारी सुविधाएं आम खातों जैसी ही होती हैं, लेकिन इसमें चेकबुक की सुविधा नहीं होती है।

इसे भी पढ़िए :  विलय से ना तो किसी की नौकरी जाएगी और ना ही किसी का वेतन: अरुंधती भट्टाटार्य

एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस मुद्दे पर आगे कहा, ‘हम स्कूलों को छात्रों के बैंक अकाउंट्स बीएसडीए के अंतर्गत खुलवाने को सलाह दे रहे है। हम वैसे नॉर्मल अकाउंट होल्डर्स जो अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखने में असमर्थ है उन्हें भी अपना अकाउंट बीडीएसए में ट्रासंफर करवाने की सलाह दे रहे है। बीडीएसए अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य नहीं है। इससे अकाउंट होल्डर्स पेनल्टी देने से बच जाएंगे।’

इसे भी पढ़िए :  ओईसीडी की रिपोर्ट , विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बनेगा भारत

Click here to read more>>
Source: nbt