सुपरटेक के एक हज़ार से ज्यादा फ्लैट्स होंगे सील

0

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रियल इस्टेट कंपनी सुपरटेक के 1009 फ्लैट्स और विला यूनिट्स सील करने के आदेश दिये है। अथॉरिटी का ये आदेश ग्रेटर नोएडा के सैक्टर ओमिक्रान-1 के जार कॉम्प्लेक्स में बने फ्लैट्स और विला को लेकर आया है।

इसे भी पढ़िए :  कालेधन पर शिकंजा: अघोषित आय पर लगेगा 50 फीसदी टैक्ट, पकड़े गए तो 85%

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक सुपरटेक के 20 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट को जार कॉम्प्लेक्स में सिर्फ 844 हाउसिंग यूनिट्स तैयार करने की अनुमति दी गयी थी लेकिन कंपनी ने वहा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए 1853 यूनिट्स के 15 रेज़िडेन्शियल टावर तैयार कर दिये। समाचार पत्र पत्रिका के मुताबिक सील किए जाने वाले 1009 यूनिट्स में से आधी बिक भी चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  GST को अमलीजामा पहनाने के लिए शीतकालीन सत्र समय से पहले बुला सकती है सरकार