सेविंग अकाउंट बैलेंस जीरो होने पर भी नहीं लगेगा नॉन मेंटीनेंस चार्ज

0
आंध्र प्रदेश में सैलरी

भारतीय रिजर्व बैंक  ने बैंकों को इस संबंधी निर्देश जारी किया है कि अगर ग्राहक के बचत खाते में बैलेंस जीरो है तो उनको नॉन मेंटीनेंस चार्ज अब नहीं देना पड़ेगा। दरअसल बैंकों ने  सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की सीमा तय कर रखी है। बैलेंस कम होने पर बैंक अकाउंट मेंटेन न रखने की एवज में वे ग्राहकों से पैसे वसूलते हैं और बैलेंस शून्य होने पर भी बैंक ये चार्ज लगाते हैं  जिससे अकाउंट में निगेटिव बैलेंस आ जाता है।

इसे भी पढ़िए :  इस दिवाली में चीनी वस्तुओं की बिक्री में आ सकती है 30% की गिरावट

पंजाब केसरी समाचार पत्र के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि अगर कोई बैंक ऐसा करता है और अकाउंट बैलेंस नेगेटिव पर कस्टमर बैंकिंग लोकपाल से शिकायत कर सकते हैं। ऐसे ज्यादातर मामले उन ग्राहकों के सामने आए हैं जो अपनी नौकरी बदलते हैं। ऐसे में उन लोगों के सैलरी अकाउंट में पैसे आने बंद हो जाते हैं जिससे बैंक उन पर चार्ज लगाना शुरू कर देते हैं। नियम के मुताबिक  यह आदेश बीते साल से लागू होना था लेकिन कुछ बैंक अभी भी उसी नियम के तहत ग्राहकों पर नॉन मेंटीनेंस चार्ज लगाते आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सोने की चमक फीकी पड़ी, 30000 से नीचे आए दाम