अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख नहीं चाहते यूपी में बीजेपी की सरकार, वीएचपी पर भी साधा निशाना

0

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख और अयोध्या की हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञान दास ने कहा है कि वो “खून में सना राम मंदिर” नहीं चाहते हैं। दास मानते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर तभी बनेगा जब “भगवान राम चाहेंगे।” शनिवार को दास ने मीडिया से कहा कि विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) जैसे सगंठन कभी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनवाएंगे। दास ने कहा कि वीएचपी जैसे संगठन राम मंदिर के नाम पर “अपना कारोबार चलाते हैं।”  उन्होंने कहा कि कुछ दूसरे लोग इस मुद्दे से “राजनीतिक फायदा” उठाने की कोशिश कर रहे हैं। दास उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव की सम्मान सभा में बोल रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव 2017 : 49 सीटों पर वोटिंग शुरू, दिग्गजों की किस्मत दांव पर

ज्ञान दास ने दावा किया कि वो और हाशिम अंसारी बाबरी मस्जिद-राम मंदिर विवाद पर अदालत से बाहर आपसी सहमति से समझौता करने के कगार पर थे। इस मामले में सबसे बुजुर्ग याचिकाकर्ताओं में से एक अंसारी की हाल ही में मृत्यु हो गई। दास ने आरोप लगाया कि “कुछ संगठनों की वजह से” ये समझौता अंतिम रूप नहीं ले सका। दास ने कहा कि इस देश में रहने वाले सभी लोग “हिन्दुस्तानी” हैं लेकिन कुछ कट्टरपंथी लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं। यूपी की समाजवादी पार्टी सरकार की तारीफ करते हुए दास ने कहा कि इस सरकार ने संस्कृत स्कूलों के लिए पिछली किसी भी सरकार से ज्यादा काम किया है। दास ने आरोप लगाया कि यूपी की राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने संस्कृत स्कूलों को टीचरों की तनख्वाह रोक दी थी। दास के अनुसार इस समय देश में दो ही सीएम यूपी में अखिलेश और बिहार में नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं। दास चाहते हैं कि अखिलेश दोबारा यूपी के सीएम बनें।

इसे भी पढ़िए :  हार्दिक ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, भाजपा को उखाड फेंकने का लिया संकल्प

कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में भजन बज रहा है, जो किसी पुरानी सरकार में कल्पना नहीं की जा सकती थी। अखिलेश ने कहा, कई बार धर्म और राजनीति साथ-साथ चलने लगते हैं जिससे धर्म की राह और राजनीति की राह में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। अखिलेश के अनुसार जब धर्म और राजनीति की मिलावट की जाती है तो उसका परिणाम घातक होता है।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी के कुनबे में फिर सामने आई कलह!

अखिलेश और ज्ञान दास ने अयोध्या में “भजन संध्या स्थल” का उद्घाटन किया। सीएम ने कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे 89 तीर्थयात्रियों को 50-50 हजार का सब्सिडी चेक दिया. वहीं सिंधु दर्शन यात्रा से लौटे 74 श्रद्धालुओं को उन्होंने 10-10 हजार रुपये का चेक भेंट किया।