आईएसआईएस ने अपने लड़ाके को पश्चिमी देशों में प्रभावी आतंकी हमले करने के आदेश दिए

0

दिल्ली
पूरी दुनिया के खतरा बन चुका आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपने लड़ाको को आतंकवादी हमलों के नए निर्देश दिए हैं। आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने अपने ऑनलाइन प्रचार पत्रिका के नवीनतम अंक के माध्यम से पश्चिमी देशों के अपने रंगरूटों से जटिल योजना बनाने के बजाय ‘सामान्य एवं प्रभावी’ स्वत:स्फूर्त हमला करने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  महबूबा ने राज्य में शांति के लिए राजनीतिक नेतृत्व से सहयोग मांगा

‘दाबिक’ पत्रिका के आलेख में कहा गया है, ‘‘वाकई, तुम दुश्मन रेखा के पीछे खड़े हो, उन पर उस जगह हमला करने के काबिल हो, जहां उन्हें सबसे अधिक नुकसान हो। कमान बिल्कुल स्पष्ट है। विधर्मियों को मार डालो। ’’ उसमें कहा गया है, ‘‘सलाह के तौर पर अंतिम शब्द… जटिल योजना मत बनाओ, बल्कि इसे सरल और प्रभावी रखो। यदि तुम हथियार हासिल कर सकते हो, तो हासिल करो और उसका यथाशीघ्र इस्तेमाल करो और उस जगह इस्तेमाल करो जहां ज्यादा नुकसान हो और दहशत फैले। ’’ यह आलेख एक धर्मांतरित अमेरिकी मुसलमान ने लिखा है और वह सीरिया में संघर्ष कर रहा है। इस आलेख में पश्चिमी देशों में आईएस के अनुयायियों से अपील की गयी है कि यदि पश्चिम एशिया की उनकी यात्रा विफल कर दी जाती है तो वे अपने गृहदेश में ही हमला करे।

इसे भी पढ़िए :  जांबाज 'चीता' की हिम्मत को सलाम: दुश्मन की नौ गोलियां खाकर सीमा पर डटा रहा ये जवान