राजस्थान के उदयपुर ज़िले के कसोटिया गांव में एक पति ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी और उसके साथियों को निर्वस्त्र कर पेड़ में बांध दिया। इस घटना में 22 लोगों को नामज़द किया गया है,बाकि अन्य की तलाश जारी है। उदयपुर के आदिवासी समाज में ‘नाथा‘ प्रथा है। इस प्रथा के तहत यदि किसी विवाहित पुरुष या महिला के जीवनसाथी की मृत्यु हो जाती है,तो वह बिना शादी किए हुए,अपने लिए जीवनसाथी चुन सकता है। लेकिन इस मामले में,महिला ने अपने पुर्व पति के जीवित रहते हुए एक दूसरे युवक से नाता जोड़ लिया था। इस वज़ह से उसने अपनी पत्नी को
छोड़ने के एवज़ में युवक से दो लाख की मांग की लेकिन जब युवक ने कथित तौर पर पूरी रकम अदा नहीं की तो विवाद हो गया। और फिर महिला के पूर्व पति ने गांव के दूसरे लोगों के साथ मिलकर युवती और उसके साथी को निर्वस्त्र कर पेड़ से बाँध दिया। ज़िला कलेक्टर ने लापरवाही के आरोप में बीट कांस्टेबल और इलाके के पटवारी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और दो शिक्षकों को भी नोटिस दिए गए हैं।
उदयपुर के आदिवासी अंचल में बहुत छितरी हुई आबादी है और नाता और मौताणा को लेकर आये दिन विवाद होते रहते हैं.