देश के बड़े टेलिकॉम सर्विस प्रोवाडर्स में से एक एयरटेल अब ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नया ऑफर ला रहा है। एयरटेल अब एक साल के अपने ग्राहकों को 4जी का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें फ्री डेटा देने जा रहा है। नए ऑफर के तहत कंपनी हर महीने 3जीबी डेटा उन यूजर्स को देगी जो एयरटेल के 4जी नेटवर्क पर आएंगे। यह ऑफर दिसंबर 2017 तक जारी रहेगा। सेवा किसी भी पोस्टपेड या प्रीपेड प्लान के उन यूजर्स को मिल सकेगी जिनके पास 4जी फोन होगा।
नया ऑफर 3 जनवरी से शुरू होगा और 28 फरवरी 2017 तक चालू रहेगा। प्रीपेड यूजर्स को 345 रुपये के रिचार्ज पर 3जीबी डेटा मिल सकेगा। गौरतलब है कि एयरटेल ने यह ऑफर रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बाद लागू किया है। रिलायंस ने जियो यूजर्स के लिए सभी फ्री मोबाइल सर्विसिस को 31 मार्च 2017 तक के लिए बढ़ा दिया है। रिलायंस ने नए साल के मौके पर जियो यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लाया गया है जिसके बाद 1जीबी डेटा तक फ्री 4जी सर्विस मिल सकेगी।