उन्होंने कहा कि दिसंबर में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी को छोड़कर वाहनों की अन्य सभी श्रेणियों में बिक्री कम हुई है। हल्के वाहनों की श्रेणी में बिक्री 1.15 प्रतिशत बढ़कर 31,178 वाहन रही है। हालांकि, माथुर ने कहा कि वाहन बिक्री में कमी अस्थायी है, लेकिन वाहन बिक्री में तेजी आना इस बात पर निर्भर करता है कि आगामी बजट में उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार के लिए कौन से उपाय किए जाते हैं। समग्र अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार के साथ-साथ लोगों की खर्च योग्य आय बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाये जाते हैं।
दिसंबर 2016 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.14 प्रतिशत घटकर 1,58,617 रही। दिसंबर 2015 में यह आंकड़ा 1,72,671 था। अप्रैल 2014 के बाद कारों की बिक्री में यह सबसे बड़ी गिरावट रही। यात्री वाहनों की बिक्री इस दौरान 1.36 प्रतिशत घटकर 2,27,824 वाहन रही। इससे पहले यात्री वाहनों की बिक्री में बड़ी गिरावट अक्टूबर 2014 में आई थी। दिसंबर 2016 में दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.04 प्रतिशत घटकर 9,10,235 इकाई रही। सियाम ने 1997 से दुपहिया वाहन बिक्री के आंकड़े रखने शुरू किए हैं। उसके बाद से इसमें यह सबसे बड़ी गिरावट है।