दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता और ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के संस्थापक डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार 100 रुपए और पांच रुपये का सिक्का जारी करेगी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया।
आपको बता दें की तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके की सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की जन्म शताब्दी पर स्मारक सिक्का और विशेष पोस्टल स्टैम्प जारी किया जाए। जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
































































