असम के एयरपोर्ट पर जोरहट-गुवाहाटी-कोलकाता विमान का पहिया फिसलने की खबर है। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। इस विमान में 95 यात्री मौजूद की जिनकी जिंदगी बाल-बाल बची है। बताया जा रहा है कि रनवे पर फिसला जोरहट-गुवाहाटी-कोलकाता विमान का पहिया रनवे पर फिसल गया था। लेकिन स्थिति पर काबू पहा कर विमान को संभाल लिया गया और सभी यात्री सहित चालक और अन्य कर्मचारी भी सुरक्षित हैं।