आज जापान के प्रधानमंत्री की आगवानी करेगा अहमदाबाद, पीएम मोदी के साथ 8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे ‘शिंजो आबे’

0
शिंजों आबे (फ़ाइल पिक्चर)

आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजों आबे की मेजबानी के लिए अहमदाबाद सज-धज कर तैयार हैं। रात को साबरमती नदी का किनारा तिरंगे की रोशनी में जगमगाता दिखा। नदी के किनारे भारत-जापान की दोस्ती को दिखाने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दोनों देशों का झंडा लहराया गया है। सिर्फ साबरमती नदी के किनारे को नहीं बल्कि पूरे अहमदाबाद शहर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दोपहर साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई एयरपोर्ट उतरेंगे।यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबे की अगवानी करेंगे। यहीं से मोदी और आबे का ऐतिहासिक रोड शो शुरू होगा।

इसे भी पढ़िए :  अरनब गोस्वामी के बॉस ने, अरनब पर ही किया सर्जिकल स्ट्राइक

आबे वैसे तो इससे पहले भी भारत आ चुके हैं, लेकिन इस बार की भारत यात्रा खास इसलिए हैं क्योंकि आबे भारत को बुलेट ट्रेन की सौगात देने वाले हैं।जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दोपहर साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई एयरपोर्ट उतरेंगे।यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबे की अगवानी करेंगे. यहीं से मोदी और आबे का ऐतिहासिक रोड शो शुरू होगा।

इसे भी पढ़िए :  MHA ने माना जाकिर नाइक के भाषणों को आपत्तिजनक, केंद्र सरकार जल्‍द कर सकती है कार्रवाई

Click here to read more>>
Source: ABP News