दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आज,पिछले साल के मुकाबले ज्यादा वोटिंग

0

दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में मंगलवार को हुए छात्र संघ के चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जाएंगे. मतगणना सुबह 8 बजे कम्यूनिटी हॉल, पुलिस लाइन्स, किंग्सवे कैम्प में शुरु होगी. इस बार भी मुख्य मुकाबला एबीवीपी (ABVP) और एनएसयूआई (NSUI) के बीच है.

इसे भी पढ़िए :  ABVP के खिलाफ पोस्‍ट लिखने पर कारगिल शहीद की बेटी को मिल रही रेप की धमकीयां

अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से जहां रजत चौधरी मैदान में है तो वहीं एनएसयूआई से रॉकी तूसीद मैदान में हैं. रॉकी का नामांकन रद्द हो गया था, लेकिन हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद  उन्होंने चुनाव लड़ा था.

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: दिल्ली यूनिवर्सिटी के बाहर लगा प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा, ABVP के खिलाफ जमकर हो रहा प्रदर्शन

एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए रॉकी तुसीद, उपाध्यक्ष पद के लिए कुणाल सहरावत और मीनाक्षी मीणा तथा अविनाश यादव को क्रमश: सचिव और संयुक्त सचिव के पद के लिए उम्मीदवार बनाया हैं. एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए रजत चौधरी जबकि उपाध्यक्ष ,सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए क्रमश: पार्थ राणा, महामेधा नागर और उमा शंकर को उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़िए :  ABVP का ‘सेव डीयू’ मार्च शुरू, रैली के पूरे रूट पर पुलिस की भारी तैनाती

Click here to read more>>
Source: aaj tak