रामजस कॉलेज में हुई हिंसक झड़प के बाद DU में सियासी दंगल जारी है। जिसके चलते ABVP के तिरंगा यात्रा के बाद मंगलवार को लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठन मार्च निकालेंगे। दूसरी ओर एनएसयूआई के छात्र संगठनों के कार्यकर्ता अनशन करेंगे। इस मार्च के चलते हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहा है। चाहे वो ट्विटर के जरिए हो या फिर फेसबुक।
इस बीच, डीयू विवाद में ABVP के खिलाफ कैंपेन चला रही गुरमेहर कौर ने कैंपेन से खुद को अलग कर लिया है। गुरमेहर ने ट्वीट कर कहा कि मैं कैंपेन से अपना नाम वापस लेती हूं। मुझे जो कहना था मैंने कह दिया अब मुझे अकेले छोड़ दो।
डीयू विवाद पर मंगलवार को विश्विद्यालय में लेफ्ट से जुड़े संगठन मार्च निकाल रहे हैं। जिसमें छात्र संगठन, टीचर्स यूनियन शामिल होंगे। ये मार्च खालसा कॉलेज से आर्ट्स फैकल्टी तक निकाला जाएगा। DUTA, AAD, JNUTA, JNUSU, CYSS और अन्य लेफ्ट समर्थक छात्र संगठन इस मार्च में शामिल होंगे।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –
































































