मुंबई। शादियों के मौसम में अचानक सोने की खरीदारी बढ़ जाती है, अगर आपके घर में भी शादी आने वाली है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जी हां खबर है कि आने वाले कुछ दिनों में सोना महंगाई के आसमान को छुएगा। सोने की चमक इतनी तेज़ होगी कि ये आम आदमी की पहु्ंच से और भी दूर हो जाएगा। ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के बाद सोने के दामों में तेजी की उम्मीद है। आर्थिक विशेषज्ञों को कहना है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव, जियोपॉलिटिकल टेंशन और करेंसी मार्केट्स में उतार चढ़ाव के चलते सोने के दामों में उछाल आने की संभावना है। फिलहाल सोने के दाम 30,000 के इर्द-गिर्द हैं। लेकिन संभावना है कि इस साल के अंत तक इसके दाम 33,500 प्रति दस ग्राम हो सकते हैं। जाहिर है दीपावली, धनतेहरस और शादियों के मौसम में सोने की बिक्री बढ़ जाती है। ऐसे में अगर वाकई सोने के दाम बढ़े तो कहीं न कहीं इससे लोगों की खुशियों पर ग्रहण लग सकता है।