नई दिल्ली। सरकार की देशभर में 50 भारत अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र (आइआइएससी) खोलने की योजना है। ये केंद्र युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने में मदद करेंगे। इसी क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों में 15 केंद्र शुरू किए गए।
सरकार “स्किल इंडिया” अभियान की वर्षगांठ मना रही है। कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि हम चरणों में 50 आइआइएससी खोलेंगे। इनमें से 15 केंद्र रविवार को शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश में छह, केरल में दो, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, आंध्र प्रदेश/तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में एक-एक केंद्र शामिल हैं। आने वाले वर्षों में इनसे श्रम बल की वैश्विक कमी को पूरा किया जाएगा।
ये केंद्र राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के जरिये स्थापित किए जाएंगे। ये प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और विदेश में रोजगार चाहने वाले युवाओं के लिए प्रवासी कौशल विकास योजना को लागू करेंगे। विदेश मंत्रालय विदेश जाने से पहले ओरिएंटेशन ट्रेनिंग में मदद देगा।