भारत की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान: मोर्गन स्टेनली

0

नई दिल्ली। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मोर्गन स्टेनली ने इस साल भारत के लिए अपने वृद्धि दर अनुमान को सोमवार को संशोधित कर 7.7 प्रतिशत किया जबकि पहले उसने यह दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  गोमूत्र के लाभ को तलाशेगी मोदी सरकार, कमेटी का हुआ गठन

फर्म का कहना है कि सार्वजनिक खर्च, एफडीआई व खपत के बलबूते पर वृद्धि सुधार का दायरा बढने के मद्दनेजर उसने उक्त सकारात्मक बदलाव किया है।

इसे भी पढ़िए :  जियो को बड़ा झटका, स्कीम को लेना पड़ा वापस, अब आप नहीं उठा सकेंगे इस ऑफर का फायदा

फर्म ने एक अनुसंधान पत्र में कहा है,‘ हम 2016 में के लिए अपने वृद्धि दर अनुमान को 7.5 प्रतिशत से बढाकर 7.7 प्रतिशत तथा 2017 के लिए 7.7 प्रतिशत से बढाकर 7.8 प्रतिशत कर रहे हैं।’ इसके अनुसार मार्च 2016 को समाप्त तिमाही में जीडीपी आंकड़े अपेक्षा से कहीं मजबूत रहने के कारण भी उसने यह बदलाव किया है।

इसे भी पढ़िए :  अब आम आदमी भी भरेगा 'उड़ान', ट्रेन टिकट के दाम में हवाई सफर के लिए हो जाएं तैयार