हुंडई ने इस रिकॉल के लिए सर्विस कैंपेन शुरू कर दिया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसके दायरे में आने वाले ग्राहकों को चरणबद्ध तरीके से सूचित किया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को कंपनी के अधिकृत डीलर के पास लेकर जाना होगा। कार की जांच में अगर कोई खामी पाई जाती है तो डीलर के वर्कशॉप में इसे दुरुस्त किया जाएगा। इसके बाद कार को वापस उसके मालिक को लौटा दिया जाएगा।
हुंडई इयॉन को दो इंजन ऑप्शन में उतारा गया था। कम पावरफुल वर्जन में 0.8 लीटर का इंजन दिया गया है। जो 55 पीएस की पावर और 74.5 एनएम का टॉर्क देता है। इसका माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का है। वहीं पावरफुल वर्जन में 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है। पावरफुल वर्जन की कीमत 4 लाख रूपए के आंकड़े को पार कर जाती है। कार में एडजस्टेबल स्टीयरिंग दिया गया है। केबिन में ब्लैक और बेज कलर का इस्तेमाल हुआ है।