यूरोप का सबसे बड़ा टेक शो IFA 2017 आज 1 सितंबर से पब्लिक के लिए भी शुरू हो रहा है। यह tech शो 6 सितंबर तक चलेगा। हफ्ते भर चलने वाले इस शो की शुरुआत में ही कई बड़े ब्रांड्स और उनके प्रोडक्ट्स देखने को मिले हैं, वहीँ कई अन्य बड़े अनाउंसमेंट भी होने की उम्मीद की जा रही है। टेक शो IFA 2017में आज LG, Samsung, Lenovo, Apple और Sony जैसी कंपनियां अपने अपकमिंग फोन्स को लेकर कई खुलासे भी कर सकती है। अगर सैमसंग की बात करें तो वो Bixby और Galaxy Note 8 का डेमो देगा। साथ ही एप्प्ल अपने iMac Pro को लॉन्च कर सकता है। बचै दें कि IFA 2017 में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।