ओईसीडी की रिपोर्ट , विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बनेगा भारत

0
Doodh
ओईसीडी की रिपोर्ट , विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बनेगा भारत

भारत 2026 तक विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन जाएगा। साथ ही वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा गेहूं उत्पादन में भी वृद्धि होगी। संयुक्त राष्ट्र और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

ओईसीडी-एफएओ एग्रीकल्चरल आउटलुक 2017-2026 में कहा गया है कि अगले एक दशक में विश्व की आबादी 7.3 अरब से बढ़कर 8.2 अरब से ज्यादा हो जाएगी। इस आबादी का कुल 56 प्रतिशत हिस्सा भारत और उप-सहारा अफ्रीकी इलाकों में होगा। आबादी बढ़ने की वजह से यह क्षेत्र दुनिया में सबसे ज्यादा मांग पैदा करने वाले स्थान होंगे। भारत की जनसंख्या 1.3 अरब से बढ़कर 1.5 अरब हो जाएगी और 2026 तक भारत के चीन को पछाड़कर दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाने का अनुमान है।

इसे भी पढ़िए :  जवाबी रणनीति तैयार, पाकिस्तान को ऐसे सबक सिखाएगी मोदी सरकार

इसी रपट में आगे कहा गया है कि इक्कीसवीं सदी के शुरूआती 25 साल में भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन जाएगा। रपट के अनुसार 2026 में भारत का दुग्ध उत्पादन 49 प्रतिशत बढ़ जाएगा। इसके बाद दूसरे स्थान पर यूरोपीय संघ रहेगा। साथ ही गेहूं उत्पादन में वृद्धि 2017-26 के दौरान 11 प्रतिशत रहने और इसके बुआई क्षेत्र में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। क्षेत्रीय और वैश्विक आधार पर भारत में उत्पादन में वृद्धि सबसे अधिक होगी। इसके बाद पाकिस्तान और चीन का स्थान रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  नोट बदलवाने वालों की उंगली पर स्याही लगाने के फैसले का सोशल मीडिया जमकर उड़ा मज़ाक